Skip to main content

Economic Survey 2020-21: जानिये क्या है इकोनॉमिक सर्वे, और क्या है इसका महत्व

🟥 Economic Survey 2020-21: जानिये क्या है इकोनॉमिक सर्वे, और क्या है इसका महत्व 🔰
📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚
📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚

इकोनॉमिक सर्वे 2020-21: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के साथ होगी. इसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 01 फरवरी को आम बजट पेश करेंगी. यह बजट ऐतिहासिक होगा, क्योंकि इस बार का बजट पेपरलेस होगा. वहीं, बजट को लेकर आज (29 जनवरी 2021) आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा.

क्या है आर्थिक सर्वेक्षण?👇
आर्थिक सर्वेक्षण सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था की समीक्षा प्रस्तुत करती है. यह एक वार्षिक दस्तावेज़ है. इसे बजट से एक दिन पहले पेश किया जाता है. पिछले एक साल में देश में हुए विकास, निवेश और योजनाओं एवं इसके क्रियान्वयन आदि के बारे में जानकारी दी जाती है. सरकार ने किस क्षेत्र के लिए विकास योजना बनाई और उस पर कितना कार्य हुआ यह आर्थिक समीक्षा में बताया जाता है. आर्थिक सर्वेक्षण में छोटी अवधि से लेकर मध्यावधि तक अर्थव्यवस्था की संभावनाएं गिनवाई जाती हैं. इस सर्वेक्षण की रिपोर्ट तैयार करने में कई महीने लगते हैं.

आर्थिक सर्वेक्षण को मुख्य आर्थिक सलाहकार के मार्गदर्शन में तैयार किया जाता है और जब दस्तावेज तैयार हो जाता है तो उसे वित्त मंत्री अनुमोदित करते हैं. बजट सत्र के शुरू होने से पहले इस दस्तावेज को पेश किया जाता है. इसमें निकट भविष्य की योजानाओं और अर्थव्यवस्था में आने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी दी जाती है.

आर्थिक सर्वेक्षण का महत्व👇
आर्थिक सर्वेक्षण को आर्थिक मामलों के विभाग (Department of Economic Affairs) तैयार करता है. यह जानकारी इस सर्वे में दी जाती है कि वर्तमान में देश के मनी सप्लाई का ट्रेंड क्या है. इसके अतिरिक्त यह देश में कृषि, उद्योग, बुनियादी ढांचे के साथ साथ आयात निर्यात का लेखा जोखा होता है. जो बीते वित्त में देश ने इन सेक्टर पर कितना ग्रेथ किया इसको दर्शाता है. यह दस्तावेज सरकार का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक होता है.

आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करना अनिवार्य है?
आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करना जरूरी नहीं है, सरकार इसके लिए किसी तरह से संवैधानिक तौर पर बाध्य नहीं है. यह पूरी तरह से सरकार पर निर्भर करता है कि वह दस्तावेज में सूचीबद्ध सुझावों को चुनना या अस्वीकार करना चाहती है या नहीं. इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार आर्थिक सर्वेक्षण को प्रस्तुत करने के लिए भी बाध्य नहीं है. इसे इसलिए पेश किया जाता है क्योंकि ये महत्वपूर्ण दस्तावेज है.

खबर अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर कीजिए।

📘📘📘📘📘📘📘📘📘📘📘
Join our what's Group click here👉What's App Group
📘📘📘📘📘📘📘📘📘📘📘

Comments

Popular posts from this blog

ब्रिक्स के बारे में —

ब्रिक्स के बारे में — ✅ ब्रिक्स (BRICS) दुनिया की पाँच अग्रणी उभरती अर्थव्यवस्थाओं- ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के समूह के लिये एक संक्षिप्त शब्द (Abbreviation) है। ✅ ब्रिक्स कोई अंतर्राष्ट्रीय अंतर-सरकारी संगठन नहीं है, न ही यह किसी संधि के तहत स्थापित हुआ है। इसे बस पाँच देशों का एकीकृत प्लेटफॉर्म कहा जा सकता है। ✅ ब्रिक्स देशों की जनसंख्या दुनिया की आबादी का लगभग 40 प्रतिशत है और इसका वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में हिस्सा लगभग 30 प्रतिशत है। ✅ इसे महत्त्वपूर्ण आर्थिक इंजन के रूप में देखा जाता है और यह एक उभरता हुआ निवेश बाज़ार तथा वैश्विक शक्ति है। असल में इसकी शुरुआत सबसे पहले वर्ष 2001 में हुई थी, जब ब्रिटिश अर्थशास्त्री जिम ओ’ नील ने ब्राज़ील, रूस, भारत और चीन की उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिये ’BRIC’ शब्द का प्रयोग किया था। ✅ दिसंबर 2010 में दक्षिण अफ्रीका को BRIC में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया गया और तब से इसे ‘ब्रिक्स’ कहा जाने 📚 पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर कीजिए।

विश्व की प्रमुख जलसंधि

विश्व की प्रमुख जलसंधि - Major Straits Of the World - Complete list  ✺ बॉस जल संधि ➭ तस्‍मान सागर एवं दक्षिण सागर को जोडती है ✺ सुण्‍डा जल संधि ➭ जावा सागर एवं हिन्‍द महासागर को जोडती है ✺ टोकरा जल संधि ➭ पूर्वी चीन सागर एवं प्रशान्‍त महासागर को जोडती है ✺ यूकाटन जल संधि ➭ मैक्‍सको की खाडी एवं कैरीबियन सागर को जोडती है ✺ ओरण्‍टो जल संधि ➭ एड्रियाि‍टिक सागर एवं आयुनियन सागर को जोडती है ✺ र्नोथ चैनल जल संधि ➭ आयरिस सागर एवं अटलाण्टिक महासागर को जोडती है ✺ हारमुज जल संधि ➭ फारस की खाडी एवं ओमान की खाडी को जोडती है ✺ टॉरस जल संधि ➭ अराफुरा सागर एवं एजियन सागर को जोडती है ✺ डार्डेनलीज जल संधि - मारमरा सागर एवं एजियन सागर को जोडती है ✺ बासफोरस जल संधि ➭ काला सागर एवं मारमरा सागर को जोडती है ✺ मकास्‍सार जल संधि ➭ जावा सागर एवं सेलीबीज सागर को जोडती है ✺ बाक्‍अल मण्‍डेव जल संधि ➭ लाल सागर एवं अरब सागर को जोडती है ✺ मलक्‍का जल संधि ➭ अण्‍डमान सागर एवं दक्षिण सागर को जोडती है ✺ पाक जल संधि ➭ मन्‍नार एवं बंगाल की खाडी को जोडती है ✺ लुजाेन जल संधि ➭ दक्षिण चीन एवं फिलीपीन्‍स सागर को जोडती है ✺...

आईपीएल 2020 महत्वपूर्ण प्रश्न

🏆ड्रीम 11 आईपीएल 2020🏆 . 🏏मुंबई इंडियंस ने DREAM 11 IPL  2020 जीता  🏏यह एमआई के लिए 5 वां खिताब है  🏏Edition: 13 वां  🏏हॉस्ट कंट्री: यूएई   🏏हाईगेस्ट रन (ऑरेंज कैप): के एल राहुल   🏏हाईगेस्ट विकेट (पर्पल कैप): कगिसो रबाडा  🏏 छक्के की अधिकतम संख्या: ईशान किशन  🏏मोस्ट एक्सपेंसिव प्लेयर: पैट कमिंस 15.5 करोड़ (कोलकाता नाइट राइडर्स)   🏏DREAM11 IPL 2020 में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी: के एल राहुल  🏏राहुल अब वीरेंद्र सहवाग और डेविड वार्नर के बाद कप्तान और गैर-कप्तान दोनों के रूप में आईपीएल शतक लगाने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी हैं।  🏏केएल राहुल 2,000 आईपीएल रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय (60 पारी) बन गए  🏏 शिखर धवन आईपीएल में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने  🏏RBB के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईपीएल मैच में दो युवतियों के साथ गेंदबाजी करने वाले पहले गेंदबाज बने  🏏विराट कोहली 9000 टी 20 रन तक पहुँचने वाले पहले क्रिकेटर बने  🏏 इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर...